Apple iPhone 12 सीरीज की लॉन्चिंग आज, कीमत और फीचर्स जानने के लिए पढ़े

By: Pinki Tue, 13 Oct 2020 10:31:10

Apple iPhone 12 सीरीज की लॉन्चिंग आज, कीमत और फीचर्स जानने के लिए पढ़े

दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी ऐपल (Apple) आज iPhone 12 सीरीज लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस बार सीरीज के तहत एक साथ चार स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। ऐपल आज एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इस इवेंट में iPhone 12 सीरीज लॉन्च की जा सकती है. इस इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगी। यूजर्स इसे Apple Events की वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

क्या होगा लॉन्च


रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी चार मॉडल्स लॉन्च कर सकती है जो iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, और iPhone 12 mini हो सकते हैं। ये चारों ही मॉडल्स 5G सपॉर्ट करेंगे। नए आईफोन्स के अलावा कंपनी नया HomePod mini या ओवर-द-इयर हेडफोन ला सकती है।

apple iphone,apple iphone 12 series,about apple iphone series 12,iphone news ,दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी ऐपल

iPhone 12 सीरीज की कीमत

कीमत की बात करें तो आईफोन 12 (iPhone 12) मिनी सबसे सस्ता डिवाइस होगा, जिसकी कीमत 699 डॉलर (करीब 51,200 रुपये) हो सकती है।

रिपोर्ट्स की मानें, तो आईफोन 12 (iPhone 12) की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 58,600 रुपये), आईफोन 12 प्रो (iPhone 12 Pro) की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 73,200 रुपये) और आईफोन 12 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Ma) की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर (करीब 80,600 रुपये) हो सकती है।

apple iphone,apple iphone 12 series,about apple iphone series 12,iphone news ,दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी ऐपल

क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस (Specifications)

सबसे पहले डिस्प्ले साइज की बात करते हैं। आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 Mini) में 5.4 इंच का डिस्प्ले, 12 और 12 प्रो में 6.1 इंच डिस्प्ले, और 12 प्रो मैक्स में सबसे बड़ा 6.7 इंच डिस्प्ले मिल सकता है।

आईफोन 12 (iPhone 12) सीरीज में OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले (Display) मिल सकता है जिसपर प्रॉटेक्शन के लिए सरैमिक शील्ड ग्लास लगा होगा।

नए मॉडल्स में ए14 बायोनिक चिपसेट और 15वॉट वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है, जिसे कंपनी MagSafe नाम दे सकती है। कैमरे की बात करें तो आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 Mini) और आईफोन 12 में ड्यूल रियर कैमरा ( (iPhone 12 Dual Rear Camera) जबकि प्रो और प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा (Triple Rear Camera) सेटअप मिल सकता है।

Apple iPhone 12 स्पेसिफिकेशन्स

Performance - Apple A13 Bionic
Storage - 64 GB
Camerra - 12MP + 12MP + 12MP
Battery - 3210 mAh
Display - 6.1" (15.49 cm)
RAM - 6 GB

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com